दोस्तों हम जानते है के WhatsApp ने अपने Messaging प्लेटफार्म पे 'Sticker' नाम की एक नई फीचर को लॉन्च किया है। कंपनी अपने इस नई फीचर को धीरे धीरे एंड्राइड, विंडोज, iOS, वेब सभी के लिए रोल आउट करने वाली है। कंपनी ने अपने इस फीचर को 12 स्टीकर पैक के साथ लॉन्च किया है, जो पहले से ही उसके पैरेंट कंपनी फेसबुक पर अवेलेबल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ WhatsApp अपने यूजर को फ्यूचर में Custom, थर्ड पार्टी स्टीकर बनाने की Oportunity प्रोवाइड करेगा। WhatsApp डेवलपमेंट टीम ने नए स्टिकर पैक बनाने के बारे में जानकारी रखने वाले यूजर की मदद के लिए अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड पेज पोस्ट किया है। आईए जानते है उसके बारे में WhatsApp ने अपने इस पोस्ट में उन लोगों के लिए कुछ गाइड लाइन प्रोवाइड किया है जो अपने स्टीकर ऐप को WABetaInfo पे लिस्ट करना चाहते है, तो आईए देखते है उन इंस्ट्रक्शन को अगर आप अपने स्टीकर ऐप को फ्री में यहाँ पे पोस्ट करना चाहते है। तो Twitter या Discord पे WABetaInfo से कांटेक्ट कर सकते है। अगर आप iOS के लिए स...