Internet की दुनिया में Google की क्या Position है वो कौन नहीं जनता है। हर वो इन्सान जो Internet को यूज़ करता है वो Google को भी जनता है। Google आज हमारे ज़िन्दगी का हिस्सा बन गया है। हम आज हर तरह की जानकारी Google से हासिल करते है और पूरे दिन में पता नहीं कितनी बार Google का इस्तेमाल तरह तरह की जानकारियों को पाने के लिए करते है। पूरी दुनिया में Google सब से ज़्यादा Use होने वाला Search Engine है। तो आईए जानते है Google के कुछ Interesting Facts को जिसे Google यूजर होने की वजह से आपको जानना चाहए।
गूगल का पहला नाम ” Backrub ” था जिसे बाद में बदल कर Google कर दिया गया।
Google के Co-Founder Larry Page और Brin ने Google का नाम 'Backrub' रखा था।
Google का नाम Actually एक Mathematical टर्म Googol से Derive हुआ है जिसमे 1 के बाद 100 Zero होते है।
Google की अस्थापना 1998 में हुई थी और 2000 में Google बेस्ट सर्च इंजन Declare हो गया।
Google का पहला Doodle 1998 में पब्लिश हुआ।
Google अपने Lawn के Grass को काटने के लिए Goat को Hire करते थे। Employees का कहना था के वे खिरकी के बाहर Grass खाती बकरियों को देख कर सुकून महसूस करते थे।
Google ने अपने नाम से मिलते जुलते Domain को भी खरीद लिया है ताकि आसानी के साथ Google को Access किया जा सकें।
” Don’t be evil ” Google का unofficial slogan है।
Google वर्ड को Unofficially 2006 में ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में शामिल किया गया था।
Google का पहला Tweet Binary Formate में था (जोके 0 और 1 के कॉम्बिनेशन में होता है और जिसे कंप्यूटर पे डेटा के लिए यूज़ किया जाता है ) जिसका मतलब था “i’m feeling lucky”
Google के नए Employee को “Nooglers” कहा जाता है, और Google में 72000 Full Time Workers है।
गूगल हर सेकंड में लगभग 60000 रूपये कमा लेता है।
गूगल की कमाई का 90% हिस्सा विज्ञापन से होता।
गूगल ने Employee को काम पर रखने के लिए Qualification की किसी भी Criteria Fix नही किया है। क्यों की Google Creativity में यकीन रखता है।
अगर आपको भी अपने डेस्कटॉप पे काम करते वक़्त Notification या मेसेज के लिए अपने Phone तक पहुंचना परता है तो आप के लिए खुशखबरी है क्यों के माइक्रोसॉफ्ट ले कर आया है एक खास एप्लीकेशन जिसकी मदद से आप अपने Phone के फोटोज और Messages को अपने Windows 10 डेस्कटॉप पे देख सकते है| इस App का नाम है 'your phone' और ये एप्लीकेशन आपको शुरू में Messages को View करना , Sms Messages को रीड एंड रिप्लाई करना, फोटोज को ड्रैग एंड ड्राप की फैसिलिटी प्रोवाइड करना ताकि आप इन्हें devices में मूव कर सकें जैसी फैसिलिटी प्रोवाइड करेगा| माइक्रोसॉफ्ट की ये फीचर Android, ISO पे कम करेगा|जब लोग अपने Phone और डेस्कटॉप पे माइक्रोसॉफ्ट एज का यूज़ करते है तो लोगो को शेयर्ड ब्राउज़िंग डेटा के साथ समझौता करना परेगा माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही 'your phone' एप्लीकेशन को Windows इनसाइडर के मेम्बेर्स के लिए अवेलेबल करवाया चूका है ताकि वो इसका टेस्ट कर सके| आप 'your phone' एप्लीकेशन को Windows 10 की अगली Updates आने तक माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में देखने की उम्मीद कर सकते है| हलकी Your Phone जैसे पहले से ही बहुत सरे ...
दोस्तों हम जानते है के WhatsApp ने अपने Messaging प्लेटफार्म पे 'Sticker' नाम की एक नई फीचर को लॉन्च किया है। कंपनी अपने इस नई फीचर को धीरे धीरे एंड्राइड, विंडोज, iOS, वेब सभी के लिए रोल आउट करने वाली है। कंपनी ने अपने इस फीचर को 12 स्टीकर पैक के साथ लॉन्च किया है, जो पहले से ही उसके पैरेंट कंपनी फेसबुक पर अवेलेबल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ WhatsApp अपने यूजर को फ्यूचर में Custom, थर्ड पार्टी स्टीकर बनाने की Oportunity प्रोवाइड करेगा। WhatsApp डेवलपमेंट टीम ने नए स्टिकर पैक बनाने के बारे में जानकारी रखने वाले यूजर की मदद के लिए अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड पेज पोस्ट किया है। आईए जानते है उसके बारे में WhatsApp ने अपने इस पोस्ट में उन लोगों के लिए कुछ गाइड लाइन प्रोवाइड किया है जो अपने स्टीकर ऐप को WABetaInfo पे लिस्ट करना चाहते है, तो आईए देखते है उन इंस्ट्रक्शन को अगर आप अपने स्टीकर ऐप को फ्री में यहाँ पे पोस्ट करना चाहते है। तो Twitter या Discord पे WABetaInfo से कांटेक्ट कर सकते है। अगर आप iOS के लिए स...