YouTube Premieres क्या है, और अपनी विडियो को Premiere कैसे बनाए
YouTube Premieres एक ऐसी फीचर है जो आपको और आपके Viewers को एक साथ फिल्म या टीवी शो प्रीमियर की तरह एक नए वीडियो को देखने और Experience करने का मौक़ा देता है। आपने वीडियो को प्रीमियर करने से आप एक वीडियो अपलोड को शेड्यूल कर सकते हैं। यह फीचर YouTubers को उनके विडियो का Notification Live होने से पहले भेजने में मदद करता है। इस फीचर की मदद से विडियो की Live होने से पहले दो Notification एक 30 मिनट पहले और दूसरा 2 मिनट पहले भेजा जा सकता है। जैसे ही दो मिनट का Notification जाता है तो साथ में Count Down भी स्टार्ट हो जाता है ये Count Down मिनट ख़त्म होते ही विडियो प्ले हो जायेगा और आपके Viewer एक साथ आपकी विडियो को देखेंगें।
नयी विडियो को Premier कैसे बनाएं
- पेज के ऊपर में Upload बटन पे क्लिक करें या फिर youtube.com/upload पे Visit करें।
- Dropdown में Schedule पे क्लिक करें।
- उस विडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप अपलोड करना चाहते है।
- Next पेज पे Premiere पे टॉगल On करें।
- अपने Premiere का डेट और टाइम सेलेक्ट करें।
- विडियो के Process हो जाने के बाद ऊपर में राईट साइड में Premiere को क्लिक करें।
Premier के कुछ Tips
- अपने यूजर को Excite करने के लिए उनसे Premier से पहले और Premiere के दौरान चैट करें।
- इस बात को न भूलें के Watch Page Shareable है, इसलिए इसे शेयर और प्रमोट करें।
- अपने Viewers को Premiere के लिए रिमाइंडर सेट करने के लिए बोलना ना भूलें।
- आपके विडियो में Premiere बैच होगा यह बताने के लिए के ये एक Upcoming Premiere है।
- ये आपके और आपके Fans के लिए एक Exciting मोमेंट होगा इस लिए आप Present रहें क्यों की Fans इस बात को पसंद करते है के Premiere के वक़्त क्रिएटर भी उन्हें ज्वाइन करें।
- क्रिएटर के तौर पे आपका चैट कुछ टाइम के लिए विंडो के टॉप में हाईलाइट होगा, अगर आप Eligible है तो आप सुपर चैट को भी इनेबल कर सकते है।
- Premiere ओवर होने के बाद आपका विडियो नार्मल विडियो की तरह आपके चैनल पे रहेगा।
- इस बात का ध्यान रखें के चैट Replay Automatically इनेबल होता है आप इसे किसी भी टाइम Disable कर सकते है।