YouTube ने Miniplayer Button को सभी यूजर के लिए किया Roll-Out
YouTube ने ऑफिसियल तौर पर YouTube Miniplayer Button की घोषणा कर दी है। बीते कुछ वक्त में YouTube में कई नए फीचर्स जोड़े गए और अब इसमें एक और नया फीचर आया है, जो बड़े काम का है।यूट्यूब अब दुनिया भर के सभी डेस्कटॉप यूजर के लिए मिनीप्लेयर बटन Roll-Out कर रहा है। यह बटन यूजर को विडियो देखते वक़्त स्क्रीन के नीचे एक छोटी विंडो में वीडियो को Collapse करने की अनुमति देगा। इस फीचर की खास बात यह है कि इस पर टैप करने से वीडियो साइड में प्ले हो जाएगी। इसकी मदद से यूजर्स विडियो को साइड में देख सकते हैं और साथ ही YouTube पे दूसरा कुछ सर्च भी कर कर सकते हैं।
यह छोटा वीडियो प्लेयर Pause, Seek, Play, और Next या Previous बटन के साथ है। बटन सभी कंट्रोल के साथ YouTube पर वीडियो प्लेयर पर निचले हिस्से में पाया पाया जायेगा। इस साल मार्च में इस फीचर को पहली बार टेस्टिंग में देखा गया था। इस फीचर को डिसएबल करने का कोई आप्शन नहीं है।


मिनीप्लेयर बटन को वीडियो प्लेयर में Theatre Mode और Settings Button के बीच में डाला गया है। इस पर क्लिक करने से वीडियो को मिनीप्लेयर मोड में Collapse कर दिया जाएगा जिसकी मदद से यूजर YouTube के ज़र्ये से नेविगेट करने और वीडियो को साथ में देख सकेंगे। यह एंड्रॉइड के पीआईपी मोड की तरह है, आप मिनीप्लेयर बटन पे क्लिक कर के उसमे जा सकते है। आप 'एक्स' बटन पर क्लिक करके या अपने कीबोर्ड पर ईएससी दबाकर मिनीप्लेयर से Exit हो सकते है।
यह नयी Miniplayer फीचर धीरे धीरे Roll-Out होगी, इस लिए अगर ये आपके लिए Available नहीं है तो जल्द ही हो जायेगा।