Xiaomi Black Shark जल्द होगा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च


Black Shark Xiaomi की एक गेमिंग स्मार्ट फ़ोन है, जो जल्द ही Global Market में लॉन्च होने वाला है। Balack Shark Xiaomi की चीन में लॉन्च किया गया पहला मोबाइल फ़ोन था। आपको बता दें के इस फ़ोन को मार्किट में  Razer Phone के टक्कर में उतरा गया था।
Xiaomi Black Shark को चीन में मिले सर्टिफिकेशन के बाद इसकी ग्लोबल वेबसाइट भी लाइव हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है के इस फ़ोन को जल्द ही International Market में लॉन्च किया जायेगा।
Xiaomi Black Shark की क़ीमत 
  • Xiaomi Black Shark के 6 जीबी/ 64 जीबी वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,999 चीनी युआन (31,100 रुपये)  है।
  • वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की क़ीमत 3,499 चीनी युआन (36,300 रुपये) है। 
चीनी सर्टिफिकेशन साइट ​के मुताबिक़
  • Black Shark 2 के अगले एडिशन में आपको 5.99 इंच का डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है। 
  • ब्लैक शार्क 2 में भी पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
  • इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिल सकता है।
  • Black Shark 2 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम के साथ आ सकता है।
  • हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • गेमिंग के लिए यह स्मार्टफोन लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है।
  • स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल। एलईडी फ्लैश भी है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर