Windows के लिए Best Video Editing Software कोंसा है ?



विंडोज के लिए सबसे अच्छा विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर कोनसा है ? विडियो एडिटिंग के लिए ऐसे तो भोत सारे सॉफ्टवेर हैं लेकिन आपके लिए कोनसा विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर अच्छा है ये आपको जानना ज़रूरी है, आपकी एडिटिंग योग्यता और आप क्या करना चाहते हैं उसी के आधार पर आप विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर अपना सकते हैं
  • Windows Movie Maker 


Windows Movie Maker सबसे पुराना विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है| और ये Best सॉफ्टवेर नही है ? सच कहूं तो आजके ज़माने में इसे कोई भी इसे इस्तेमाल नही करता| अबतो Microsoft ने अपडेट देना भी बंद कर दिया है| लेकिन फिर भी आपको जानना ज़रूरी था की लोग किसी ज़माने में इसे भी उसे किया करते थे|

 Download Button

  • Filmora

Filmora विडियो Editing सॉफ्टवेर उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो विडियो एडिटिंग करना नहीं जानते लेकिन विडियो एडिटिंग करना चाहते हैं| इसमें काफी अछे अछे फीचर हैं जो आप बहोत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं| एक दो दिन में ही आप इसे पूरी तरह सीख सकते हैं| इस सॉफ्टवेर से रिलेटेड आपको हमारे द्वारा बनाई हुई काफी अच्छी विडियो मिल जाएगी विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  


 Download Button
 
  • Camtasia

Camtesia भी काफी अच्छा सॉफ्टवेर है इसमें भी आपको सक्रीन रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिल जायेंगे इसमें एक ख़ास फीचर Callouts का है जिसके ज़रिये आप किसी भी चीज़ को हाईलाइट कर सकते हैं| अगर आप Tutorial वगैरह बनाना चाहते हैं तो ये सॉफ्टवेर आपके लिए काफी अच हो सकता ह| लेकिन इस सोफ्वारे का Cost थोडा जायद है बेसिक लेवल विडियो एडिटिंग के लिए|


 Download Button

 
  • Cyberlink PowerDirector

CyberLink PowerDirector को आप Basic और Advance सॉफ्टवेर दोनों में ले सकते हैं| किओं की इसमें आप सारी बेसिक एडिटिंग से लेकर एडवांस लेवल की एडिटिंग जैस की Chroma Key, Motion Tracking, Color Correction, Multiple Video Layers, 360 Video Editing, DVD cover Designing ये सारी चीजें कर सकते है| सबसे ख़ास बात ये है की इसका Price भी काफी कम है|


 Download Button

  • Sony Vegas

Sony Vegas एक advance लावेल का विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है, जिसमे आप जो चाहें वो कर सकते हैं advance लेवल का होने के बावजूद ये सॉफ्टवेर Industry में भोत ज्यादा नही इस्तेमाल किया जाता है| लेकिन अगर आप खुदके लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो कर सकते हैं| इसका कास्ट भी काफी ज़यादा है|


 Download Button

 
  • Adobe Premiere Pro

अगर आप पूछेंगे "विंडोज के लिए सबसे अच्छा विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर कोनसा है"? तो मेरा जवाब होगा Adobe Premiere Pro ये सॉफ्टवेर कंपनियों में सबसे ज़यादा इस्तेमाल होता है| चाहे वो फिल्म Industry हो या Advertising इंडस्ट्री सभी जगह ये सोफ्वारे इस्तेमाल होता है| इसकी ख़ास बात ये है की ये After Effect और एडोबी के सारे विडियो एंड Graphic सॉफ्टवेर से मिलकर काम करता है| लेकिन इसे सीखना थोडा मुश्किल होगा, लेकिन मुझे उम्मीद है की अगर आप चाहें तो इसे सीख सकते हैं| ये सॉफ्टवेर भी काफी महंगा है|


 Download Button

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर