WhatsApp में Stickers को कैसे डाउनलोड मैनेज और यूज़ करें
WhatsApp ने अभी हाल में ही Announce किया है के वो अपने सब से ज्यादा इंतज़ार किये जाने वाले फीचर को अपने एंड्राइड और iOS यूजर के लिए रोल आउट करने वाला है। WhatsApp का ये नया फीचर यूजर को स्टीकर भेजने की अनुमति देती है। ये फीचर यूजर के लिए फेजेज़ में रोल आउट होगा और शुरुआत में सिर्फ एक सेट स्टीकर 'Cuppy' होगा जोके अपडेट के साथ पहले से ही इनस्टॉल होगा। हलाकि कंपनी ने एक स्टीकर स्टोर भी लाया है ताकि यूजर ज्यादा से ज्यादा स्टीकर को डाउनलोड कर सके। स्टीकर स्टोर में पहले से डाउनलोड किये हुए स्टीकर को डिलीट और मैनेज करने का आप्शन दिया गया है।
अगर आप इस फीचर को यूज़ करना चाहते है और सोच रहे है के कैसे करें तो इस गाइड को फॉलो करें
- अपने स्मार्टफ़ोन या वेब पे WhatsApp को ओपन करें
- उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप स्टीकर भेजना चाहते है
- अब लेफ्ट साइड में Smiley पे टैप करें
- GIF आइकॉन के साथ में बने 'Sticker' आइकॉन को सेलेक्ट करें
- स्टीकर भेजने के लिए स्टीकर पे टैप करें
स्टीकर को डाउनलोड और मैनेज कैसे करें
- WhatsApp ओपन करें और किसी कांटेक्ट को सेलेक्ट करें
- स्टीकर पे जाएँ और ऊपर में दिए गए '+' आइकॉन पे टैप करें
- उस स्टीकर पैक को सेलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है
- प्रोसेस को शुरू करने के लिए Download आइकॉन पे टैप करें
- Delete करने के लिए My Stickers पे जाएँ और डिलीट बटन को टैप और प्रेस करें
नोट : एप्पल यूजर टेक्स्ट बॉक्स के राईट साइड से स्टीकर बटन को प्रेस कर सकते है
WhatsApp स्टीकर स्टोर में अभी पहले से इनस्टॉल स्टीकर के साथ 13 स्टीकर मौजूद है, इसके अलावा एंड्राइड यूजर के पास ये भी आप्शन है के वो प्ले स्टोर से ‘Get more Stickers’ के आप्शन पे टैप कर के स्टीकर डाउनलोड कर सकते है।