WhatsApp में आया PIP Mode, अब चैट के साथ देख सकते है Video
WhatsApp Global लेवल पे सबसे Popular Message Service है, जिसके दो मिलियन Active Users हैं। हाल में ही WhatsApp ने 'Swipe to Reply' फीचर Roll-Out किया है। WhatsApp पे लगातार नए Updates Roll-Out होते रहते है । WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अपने एंड्राइड App के लिए फिर से अपना नया फीचर Roll-Out किया है जिसका नाम है पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड।
PiP या पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का इस्तेमाल कर यूजर्स Youtube फेसबुक, इंस्टाग्राम विडियो को वॉट्सऐप चैट विंडो में ही देख सकते हैं। यानि PiP सपोर्ट मिलने के बाद अगर आप किसी YouTube लिंक पर क्लिक करते हैं तो वीडियो ऐप में ही प्ले हो जाएगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल ठीक से काम नहीं कर रहा है। चैट को स्विच करते ही वीडियो अपने आप बंद हो जाती है। पिक्चर-इन-पिक्चर मोड की मदद से आप वीडियो देखते वक़्त एक साथ कई लोगों से बात कर सकते है।
कैसे काम करेगा PIP Mode
- पिक्चर-इन-पिक्चर मोड अभी बीटा वर्जन में उपलब्ध है।
- रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फीचर को यूज़ करने के लिए आपके पास WhatsApp का लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.18.301 होना चाहए, लेकिन अगर फिर भी आपको यह फीचर दिखाई नहीं दे रहा तो चैट का बैकअप लें। इसके बाद व्हाट्सऐप को री-इंस्टॉल करें।
- ऐप को दोबारा इंस्टॉल करने के बाद अलग से ओपन हुई विंडो में आपको प्ले/ Pause, बंद करने और फुलस्क्रीन बटन के आप्शन दिखाई देगा।
- इसके अलावा वीडियो विंडो का साइज बढ़ाने, छोटा करने और कहीं भी मूव करने का आप्शन भी मिलेगा।
- WABetaInfo ने इस बात को नोटिस किया है कि PiP मोड सिर्फ उन स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट या ऊपर के वर्जन पर चलते हैं।