WhatsApp ने 'Delete For All' Feature को किया Update, जाने क्या है ये बदलाव
WhatsApp Use के दौरान कई बार ऐसा होता है के हम ग़लती से Message को किसी दुसरे नंबर पे फॉरवर्ड कर देते और फिर उसे डिलीट करना चाहते है। यूजर की इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए WhatsApp ने Delete मेसेज फीचर को लाया था जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। अब WhatsApp ने फिर से अपने Introduce किए गए 'Delete For Everyone' फीचर को अपडेट किया है।
लेटेस्ट Change के साथ WhatsApp ने Recipient लिमिट को अपडेट किया है। इसका मतलब है कि अगर आप किसी को भेजा गया मैसेज डिलीट करते हैं और यूजर को आपके डिलीट किए गए मैसेज की रिक्वेस्ट 13 घंटे 8 मिनट 16 सेकंड तक नहीं मिलती है तो वह मैसेज डिलीट नहीं होगा। ऐसा तब हो सकता है जब Recipient का फ़ोन ऑफ हो। Latest फीचर को यूजर के प्रोटेक्शन के लिए मॉडिफिकेशन के रूप में देखा जा रहा है।
इस नए फीचर की जानकारी WABetainfo ने दी है अपने एक ट्वीट में बताया गया है कि यह मैसेज फीचर उनके लिए जारी किया गया है जो इसका गलत फायदा उठाते थे। हालांकि, अभी भी यूजर्स एक घंटे 8 मिनट और 16 सेकेंड्स के अंदर भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। लेकिन यह तभी संभव होगा जब यूजर को आपका मैसेज 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकेंड के अंदर मिल जाएगा।

उदाहरण के तौर पे आप ये समझ लें के WhatsApp चैट के दौरान अगर आपने किसी दूसरे यूजर्स को कोई मेसेज भेजा और फिर किसी वजह से उस मेसेज को डिलीट करना चाहते हैं, तो उसे 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड के अंदर डिलीट रिक्वेस्ट मिलना ज़रूरी है। किसी भी कारन से फिक्स समय के अंदर अगर Recipient को डिलीट रिक्वेस्ट नहीं मिली, तो फिर आपके 'Delete For Everyone' फीचर पर क्लिक करने के बाद भी वह मेसेज डिलीट नहीं हो पाएगा।
WhatsApp में स्टिकर अपडेट के साथ आने वाले दिनों में यह फीचर शुरू होने की उम्मीद है।