Vivo Diwali Sale 15 अक्टूबर से, Smartphone पे मिलेगी भारी छूट


फेस्टिव सीज़न शुरू हो गया है और अमेजन और फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सीजन में अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए सेल शुरू कर दिया है। इस सेल में कई प्रोडक्ट कैटेगरी में डिस्काउंट और डील्स पेश की जा रही हैं। वहीं, अब चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने 15 अक्टूबर को खुद की एक सेल की घोषणा की है।

Diwali Carnival Sale का आयोजन कंपनी के ई-स्टोर पर किया जाएगा जिसमें वीवो अपने स्मार्टफोन्स पर कस्टमर्स को भारी छूट, कैशबैक व अन्य ऑफर्स देगी। यह सेल वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर 15 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी, जिसमें कस्टमर मिलने वाले सभी ऑफर्स का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। तो आईए जानते है Vivo Carnival में मिलने वाले ऑफर के बारे में

Vivo Diwali Carnival में मिलने वाले ऑफर्स व अन्य बातें
  • वीवो अपने सभी स्मार्टफोन पर बजाज फिनसर्व और दूसरी  क्रेडिट कार्ड पर बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा दे रही है।
  • ivo V9 डिस्काउंट के बाद 15,990 रुपये में बेचा जाएगा।
  •  Vivo Y66 का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 
  • Vivo Nex, वीवो एक्स21, Vivo V11, वीवो वी11 प्रो, वी9 और वीवो वाई83 प्रो खरीदने पर  कंपनी फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन देगी।
  •  Vivo V11, V11 Pro, V9 Pro और NEX स्मार्टफोन में 50 प्रतिशत का बॉयबैक अॉफर भी दिया जा रहा है। 
  •  कंपनी Vivo V11 और Vivo V11 Pro में वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है और इसके अलावा 10 लकी विनर्स को 3,900 रुपये का Vivo गिफ्ट बंडल भी मिल रहा है।
  • Spin and Win गेम खेलकर आप 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन और BookMyShow वाउचर जीत सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर