Vivo Carnival Sale में Vivo V9 Pro और V11 Pro प्रो के साथ कई Smartphone पे मिल रहे ऑफर
फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन की फेस्टिव सीजन की महासेल के बाद अब Vivo की दिवाली कार्निवल की, शुरुआत आज यानि 15 October से शुरू हो गयी है, इस सेल में विवो अपने कस्टमर को कई सारे कैश बैक, डिस्काउंट और दुसरे ऑफर दे रहा है। कार्निवल सेल के लिए विवो ने अपने ऑनलाइन स्टोर पे कुछ ऑफर्स और डिस्काउंट जारी किए हैं। तो चलये जानते है विवो के ऑफर्स के बारे में:-
Vivo Carnival Sale के ऑफर
- Vivo अपने Vivo V9 Pro स्मार्टफोन को 2000 रूपये के डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपये में बेच रही है।
- इसके साथ ही 8,995 रुपये के कैशबैक, और नो कास्ट ईएमआई का आप्शन मिलेगा।
- 4,050 रुपये का जियो ऑफर बेनिफिट के साथ ही एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा।
- Vivo V11 Pro का 6 जीबी रैम वेरियंट डिस्काउंट के बाद दिवाली कार्निवल में 23,391 रुपये में मिल रहा है।
- इसके साथ वीवो फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन्स, फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर दे रहा है।
- इसके अलावा वोडाफोन यूजर्स को 250 जीबी और रिलायंस जियो यूजर्स को 4,050 रुपये तक का फायदा मिलेगा।
- वीवो वी11 प्रो पर नो कॉस्ट ईएमआई के अलावा 5 पर्सेंट का एचडीएफसी कैशबैक मिल रहा है।
- Vivo V9 Youth भी डिस्काउंट के बाद 13,990 रुपये में मिल रहा है। इस पर भी 5 पर्सेंट एचडीएफसी कैशबैक, जियो ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर मिल रहे हैं।
- Vivo V9 को 15,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जबकि यह मार्केट में 18,990 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन एचडीएफसी बैंक के कैशबैक व जियो के ऑफर के साथ है।
- Vivo Y83 भी दिवाली कार्निवल का हिस्सा है, लेकिन इसकी कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है और यह 13,990 रुपये में ही मिल रहा है। हालांकि इसपर अन्य ऑफर्स मिल रहे हैं, जिनमें 5 पर्सेंट एचडीएफसी कैशबैक और जियो डेटा ऑफर शामिल है।
- Vivo X21 31,990 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन इसके साथ फ्री ब्लूटूथ ईयरफोन्स, 5 पर्सेंट एचडीएफसी कैशबैक, नो कॉस्ट ईएमआई और जियो डेटा ऑफर जैसे कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
- आप Vivo Y66 को 7,990 रुपये में खरीद सकते हैं
- स्मार्टफोन्स के अलावा अन्य प्रॉडक्ट्स और अक्सेसरीज़ पर भी ऑफर मिल रहे हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।