Panasonic Eluga X1 Eluga X1 Pro फेस अनलॉक फीचर के साथ हुआ इंडिया में लॉन्च


Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro गुरुवार को भारत में लॉन्च किए गए है। दोनों नए स्मार्टफोन स्टेनलेस बॉडी के साथ आते हैं, और इस फ़ोन में पैनासोनिक ने इन्फ्रारेड-Powered फेस अनलॉक फीचर के साथ-साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया है। Eluga X1 और Eluga X1 Pro को नई दिल्ली में एक इवेंट में पेश किया गया है। दोनों ही फोन्स के डिजाइन और हार्डवेयर एक जैसे हैं।
Eluga X1 और Eluga X1 Pro दोनों ही Arbo Hub app से Preloaded है जो Cab Booking, Bill Payments, News, Cricket, और Horoscope जैसे सर्विसेज के लिए AI बेस्ड App के रूप में आते है। इन्हें सिल्वर और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

<b>Panasonic Eluga X1, Eluga X1 Pro की कीमत </b>

  • Eluga X1 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,990 रुपये है।
  • Eluga X1 Pro में 6 GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की क़ीमत 26,990 रुपये है।
  • दोनों स्मार्टफोन्स देश में बड़े रिटेल स्टोर्स पर 10 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
  • Eluga X के साथ पैनासोनिक हेडफोन्स मिलेगा जबकि Eluga X1 Pro के साथ एक वायरलैस चार्जर दिया जा रहा है।
  • दोनों हैंडसेट सिल्वर और डार्क ग्रे कलर में मिलेंगे।

Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro के फीचर्स

  • दोनों ही फोन्स में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 है। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन के ऊपर 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है।
  • दोनों ही फोन 12nm मीडियाटेक हेलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हैं।
  • ग्राफिक्स के लिए इनमें माली-जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है।
  • Eluga X1 और X1 Pro में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • पैनासोनिक ने AI कैमरा फीचर जैसे AI ऑटो सीन डिटेक्शन, AI स्लो मोड और AI ब्यूटी मोड पेश किए हैं। इसके अलावा फोन्स में Facemoji का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पावर के लिए दोनों फोन्स में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  • फोन्स के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें फेस अनलॉक के लिए IR सेंसर दिया गया है।
  • फोन्स में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर