Honor 8X आज हुआ भारत में लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन


Huawei का सब-ब्रैंड  Honr ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 8X लॉन्च किया है। आपको बता दें के ये फ़ोन कंपनी के Honor 7X का अपग्रेड वर्शन है। इस फ़ोन की खासयत की बात करें तो Honor 8X भारत में कंपनी के लेटेस्ट हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा फोन में जीपीयू टर्बो, 6 जीबी तक रैम, 128 जीबी स्टोरेज जैसी खूबियां होंगी।

Honor 8X की कीमत 

  • हॉनर 8एक्स  4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। 
  • Honor 8X के दो और वेरिएंट - 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज,है जिनकी  कीमतें लगभग 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है। 
  • फोन की बिक्री 24 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया और कंपनी की अपनी वेबसाइट पर होगी।

Honor 8X स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम वाला हॉनर 8एक्स Android 8.1 ओरियो पर चलता है। 
  • Honor 8X में 6.5 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9  है। 
  • Honor 8X में हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम के आप्शन दिए गए हैं। 
  • स्टोरेज के दो आप्शन हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, हॉनर 8एक्स के तीन वेरिएंट होंगे जो रैम और स्टोरेज पर बेस्ड हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज।
  • रेयर साइड में डुअल कैमरा है, जिसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। रियर कैमरा का अर्पचर एफ/1.8 है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। 
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है।
  • कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है। 
  • पावर बैकअप के लिए  3,750 एमएएच की बैटरी दी गयी है। 

Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर