Google का यह App यूज़ कर रहा है Excessive Background Data



Verge की एक रिपोर्ट में बताया गया है के Google का News App एक बग के कारन कुछ Android यूजर के बैकग्राउंड डेटा का बहुत ज़्यादा यूज़ कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है के ऐसा लगता है के Google इस इशू से Aware है क्यों की जून के बाद से कुछ यूजर को इस प्रॉब्लम का सामना करना पर रहा है।

 सितम्बर में Google के वादे के बावजूद यह मुद्दा अभी भी कई लोगों को परभावित कर रहा है।

 App परभावित यूजर के मोबाइल डेटा को तब भी यूज़ कर रहा है जब यूजर ने Wi-Fi से डाउनलोड के आप्शन को ऑन कर रखा है, कुछ मामले ऐसे भी आए है जिनमे App ने 24 GB डेटा का यूज़ किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है के Overage Charge को अवॉयड करने के लिए Affected यूजर App को हटा सकते है या फिर बैकग्राउंड डेटा को Disable कर सकते है।

Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर