जल्द ही Facebook Messenger पर भी बोल कर कर पायेंगें Call और Reply


सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर जल्द ही आप चैट और कॉल्स के लिए वॉयस कमांड फीचर का इस्तेमाल करेंगें।TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ फेसबुक मैसेंजर चैट और कॉल्स के लिए वॉयस कमांड फीचर टेस्ट कर रही है। इस फीचर के आने के बाद यूजर वॉयस कमांड के जरिए मैसेज को डिक्टेड और सेंड कर सकेंगे। डिक्टेड करने के साथ ही वॉयस कॉल्स और रिमांइडर भी सेट कर पाएंगे। 
फेसबुक मैसेंजर के एक अधिकारी ने बताया के
  • कंपनी वॉयस कमांड फीचर को टेस्ट कर रही है।
  • वॉयस कंट्रोल फीचर मैसेंजर का इस्तेमाल काफी आसान बना देगा।
  • उन्होंने कहा के ’इस नए फीचर से यूजर को ‘Hands-Free’ की फैसिलिटी मिलेगी।
  • माना जा रहा है कि यह नया फीचर फेसबुक के आने वाले पोर्टल वीडियो चैट स्क्रीन डिवाइस का हिस्सा है।
  • जानकारी के मुताबिक मैसेंजर खुद को एसएमएस, स्नैपचैट, एंड्रायड मैसेज और दुसरे टेक्स मैसेज प्लेटफार्म से अलग दिखाना चाहता है।
  • वर्तमान में दुनिया में 130 करोड़ लोग मैसेंजर का उपयोग कर रहे हैं।
  • जल्द ही इस फीचर की मदद से लोग बोलकर ही अपने संदेश टाइप कर सकेंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया, तो आप वीडियो Tutorial के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करें। आप हमें Twitter और Facebook पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर