Calendar, Notes, Task lists को जीमेल पे कैसे यूज़ करें




Google ने इस साल जीमेल के Widely यूज़ किए जाने वाले ईमेलिंग प्लेटफॉर्म पर खास ध्यान दिया है। इस साल कई नए फीचर पेश किए गए हैं, जिसकी मदद से मेल को एक्सेस करना और उन्हें कस्टमाइज करना आसान हो गया है। हालांकि, मेजर अपडेट के हिस्से के तौर पे जिस फीचर ने जीमेल को पहले से भी ज़्यादा Productive बनाया है वो है टैब को छोरे बिना Google के किसी भी ऐप को यूज़ करना।

सर्च दिग्गज अब ग्राहकों को टैब छोड़ने के बिना अपने कैलेंडर, नोट्स, टास्क लिस्ट और दूसरे जी-सूट ऐप को सर्च करने की परमिशन देता है। यह फीचर तब काम आएगा जब आप ईमेल लिख रहे होंगे और आपको तुरंत कुछ इनफार्मेशन को सर्च करने की ज़रुरत होगी।

तो आईए जानते है के आप उन यूज़फुल ऐप को कैसे अपने जीमेल में कैसे ऐड करें।


  • अपने डेस्कटॉप में जीमेल ओपन करें। 
  • चेक करें के ऐप दिखाने वाला पैनल राईट साइड में है के नहीं।  अगर वो विज़िबल नहीं है तो आपको एक छोटा  ‘Show side panel’ निचे राईट साइड में दिखेगा, पैनल को देखने के लिए उसपे क्लिक करें। 
  • उसी पेज पर एक्सेस पाने के लिए Calendar, Keep Notes, Tasks और दुसरे ऐप पे क्लिक करें। 
  • आप ऐप आइकन के नीचे '+' आइकन पर टैप करके और ऐड-ऑन भी जोड़ सकते हैं। यह जी-सूट मार्केटप्लेस खोल देगा। आप वहां से दुसरे एड-ऑन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Unfortunately, यह साइड पैनल एंड्रॉइड या आईओएस ऐप्स पर दिखाई नहीं दे रहा है। इसलिए, आपको एक साथ ईमेल पर काम करने के लिए मल्टी-स्क्रीन फीचर का यूज़ करना होगा। 




Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर