मोबाइल से विडियो Background कैसे Change करें?
विडियो एडिटिंग का ही एक हिस्सा होता है विडियो के बैकग्राउंड को Remove करना और उसकी जगह कोई दूसरा बैकग्राउंड लगाना | ये फीचर कंप्यूटर पर इस्तेमाल होने वाले एडवांस विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर में ही होता है | लेकिन अब कुछ ऐसे ऐप्स आ चुके हैं जिनकी हेल्प से आप विडियो के बैकग्राउंड को change कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं | सबसे पहले आप डाउनलोड कीजिये एक ऐप KineMaster
अब ये है हमारी विडियो जिसे देख कर आप सीख सकते हैं की मोबाइल विडियो Background कैसे Change करें