मोबाइल से विडियो Background कैसे Change करें?


मोबाइल से हम आजके तारीख में लगभग सभी काम करते हैं चाहे खाना मंगवाना हो, गाड़ी बुक करनी हो, या गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड बनाना हो, विडियो एडिटिंग जैसी मुश्किल चीज़ भी अब बहोत आसान हो गया है ऐप्स की वजह से | तो चलिए जानते हैं मोबाइल से विडियो बैकग्राउंड कैसे Change करें
विडियो एडिटिंग का ही एक हिस्सा होता है विडियो के बैकग्राउंड को Remove करना और उसकी जगह कोई दूसरा बैकग्राउंड लगाना | ये फीचर कंप्यूटर पर इस्तेमाल होने वाले एडवांस विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर में ही होता है | लेकिन अब कुछ ऐसे ऐप्स आ चुके हैं जिनकी हेल्प से आप विडियो के बैकग्राउंड को change कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं | सबसे पहले आप डाउनलोड कीजिये एक ऐप KineMaster

अब ये है हमारी विडियो जिसे देख कर आप सीख सकते हैं की मोबाइल विडियो Background कैसे Change करें




Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर