5G सर्विस के लिए BSNL ने की Ericsson के साथ साझेदारी



Telecom Equipment मैन्युफैक्चरर Ericsson ने BSNL के साथ पार्टनरशिप कीया है। Ericssion के साथ 5G नेटवर्क के लिए साझेदारी करने वाली बीएसएनएल दूसरी भारतीय टेलिकॉम कंपनी है। इससे पहले भारती एयरटेल 5G नेटवर्क के लिए Ericssion के साथ साझेदारी कर चुकी है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने Ericssion के साथ यह साझेदारी डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत की है।


एरिक्सन ने यह भी घोषणा की कि वह मजबूत 5 जी इकोसिस्टम विकसित करने के लिए टेलिकॉम ऑपरेटरों के साथ मिलकर काम कर रहा है। कंपनी ने आगे दावा किया कि भारत में 5 जी जीबीपीएस की गति प्रदर्शित करने और 3 मिलीसेकंड से कम की अल्ट्रा-लो लेटेंसी दिखाने के लिए भारत में 5 जी टेक्नोलॉजी का लाइव प्रदर्शन लाने वाली पहली पहली कंपनी है।

इस मौके पर भारत संचार निगम लिमिटेड के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, '5G और IoT के डेवलपमेंट से नई तकनीक के लिए इकोसिस्टम डेवेलोप होगा। इससे हम अपने कस्टमर की जरूरत के हिसाब से तकनीक टेस्ट करेंगे जिससे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन को सफल ता मिलेगी ।'


इस समय देश के 2 लाख 45 हजार गावों तर इंटरनेट की पहुंच है जिसमें 90 फीसद गावों में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड की जाती है। Ericssion के साउथ ईस्ट एशिया के मार्केटिंग हेड नुनजियो मिर्टिलो ने कहा के 'हमें BSNL के साथ पार्टनरशिप करके खुशी हो रही है, हम साथ मिलकर डिजिटल इंडिया प्रोग्राम और 5G तकनीक को बढ़ावा देंगे। Ericssion कई दशकों से भारत में टेलिकॉम इकोसिस्टम के लिए काम कर रहा है। और टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आसानी से 4G से 5G में शिफ्ट होने के लिए सपोर्ट सिस्टम प्रोवाइड करेगा। '






Popular posts from this blog

जाने क्या है Microsoft का नया Application

अब बनाए खुद का WhatsApp स्टीकर